सहयोग राशि:
₹100
₹2500
अकेलापन कचोटता है।
ऐसा क्यों है कि हम हमेशा किसी साथी की तलाश में रहते हैं? अपने ही साथ रहना कभी-कभी बहुत कठिन मालूम होता है? बाहर घूमने, दोस्तों से मिलने, स्वादिष्ट भोजन करने या इन्टरनेट पर समय बिता लेने से कुछ देर तो अकेलेपन से छुटकारा मिलता है, लेकिन इन सब के बाद वही बेचैनी व असहजता हमें फिर घेर लेती है।
यह कोर्स आचार्य प्रशांत के 10 विशेष वीडियो सत्रों के माध्यम से आपको हर सत्र के साथ अकेलेपन को समझने और उससे आगे जाने में सहायता करेगा।
आज ही इस आसान वीडियो कोर्स से जुड़ें और आचार्य प्रशांत के साथ भीतर की ओर बढ़कर पाएँ अकेलेपन का समाधान।
कोर्स के दौरान वीडियो सत्रों पर आधारित प्रश्नों को लाइव-चैट के माध्यम से पूछने की सुविधा उपलब्ध।
वीडियो सत्र 1: ऊब और घातक उम्मीद
वीडियो सत्र 2: अकेलापन और अनुशासन
वीडियो सत्र 3: अकेलापन और संगत
वीडियो सत्र 4: अकेले की भीड़
वीडियो सत्र 5: अकेलापन और चिंता
वीडियो सत्र 6: सफलता और तनहाई
वीडियो सत्र 7: अकेला रहूँ या दुनिया में
वीडियो सत्र 8: अकेलापन और शान्ति
वीडियो सत्र 9: अकेलापन और आत्मज्ञान
वीडियो सत्र 10: कैवल्य
कुल सत्र अवधि: 3 घंटे 40 मिनट
हर सत्र के अंत में एक सरल टेस्ट आपकी समझ को सशक्त करने हेतु।